1.10 करोड़ रूपयों के बकायेदारों उतारे 17 ट्रांसफॉर्मर से मचा हड़कंप
धौलपुर. जयपुर डिस्कॉम ने बड़े बकायेदारों के खिलाफ मंगलवार की देर शाम तक सख्त कार्यवाही की है। डिस्कॉम टीम और धौलपुर जिला पुलिस ने राजाखेड़ा उपखंड के ग्रामीण इलाकों में संयुक्त अभियान चलाकर उन उपभोक्ताओं पर कार्यवाही की है। जिन्होंने वर्षो से बिजली के बिलों का भुगतान नहीं किया था।
यह कार्यवाही डिस्कॉम अधीक्षण अभियंता विवेक शर्मा के निर्देशन में और सहायक अभियंता (राजाखेडा) आनंद तिवारी व पुलिस ऑफीसरों की मौजूदगी में की गयी है। डिस्कॉम ने उन बड़े बकायेदारों की सूची तैयार की थी। जिन्हेंने लम्बे समय से बिजली बिल जाम नहीं किये थे। बार-बार नोटिस और भुगतान के लिये कहने के बावजूद बिल जमा नहीं होन पर यह कार्यवाही की गयी है।
कार्यवाही से बकायेदारों में मचा हड़कंप
इस कार्यवाही के दौरान डिस्कॉम और पुलिस की उपस्थिति से ग्रामीण क्षेत्रों हड़कम्प मच गया। कई जगहों पर लोग जल्दबाजी से अवैध जम्पर और ट्रांसफॉर्मर हटाते दिखे। इस दौरान ट्रांसफॉर्मर लेकर भागने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ ग्रामीणों को टीम ने पकड़ा और ट्रांसफॉर्मर जब्त कर लिये। इस अभियान में सहायक अभियंता आनंद तिवारी, कनिष्ठ अभियंता समेत 10 बिजली कर्मी और पुलिस कर्मी मौजूद रहें।
धारापुरा गांव में हटा 17 ट्रांसफॉर्मर
डिस्कॉम ने जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान से पुलिस सहयोग का अनुरोध किया था, जिसके बाद पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराया गया। संयुक्त टीम ने राजाखेड़ा उपखंड के धारापुरा गांव में कार्रवाई करते हुए 17 ट्रांसफॉर्मर हटा दिए। इन ट्रांसफॉर्मरों पर कुल 1.10 करोड़ रुपए की बकाया राशि थी।

