मप्र छत्तीसगढ़

सावधान रहें….रमौआ बांध से पानी ओवरफ्लो, सुबह तक डूब सकते मुरार नदी के निचले इलाके


ग्वालियर. शहर में लगातार हो वर्षा के चलते शहरी छोर पर मौजूद सभी जलाश्य ओवरफ्लो की स्थिति में पहुंच चुक हैं। झांसी बायपास स्थित रमौआ डैम बुधवार की रात तक ओवरफ्लो हो चुका है। लगभग 60 फीट गहराई वाले इस रमौआ बांध की भराव क्षमता 12.5 एमसीएम है। बुधवार का यह पूरा भरकर ओवरफ्लो हुआ है।
पिछले 70 वर्षो में लगातार दूसरे वर्ष ऐसा हुआ है। रमौआ बांध पूरा भरकर ओवरफ्लो हुआ है। इससे पहले पिछले वर्ष पहली बार ऐसा हुआ था, जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया पंकज सेंगर न बताया कि बुधवार की रात लगभग8 बजे तक रमौआ पूरा भर गया था। लगभग 8.30 बजे से बेस्ट वियर सेपानी की निकासी शुरू कर दी गयी है। यहपानी मुरार नदी में पहुंच रहा है जो कि ललियापुरा, सिरोल, हुरावली से मुरार होते हुए जड़ेरूआ डैम में जा रहा है। इससे आगे पानी नहर के रास्ते गोहद की बैसली नदी में जा मिलेगा।
32 क्षेत्रों में पानी भरा, निगम अमला पहुंचा
निगम के उपायुक्त अतिबल सिंह यादव ने बताया कि 32 स्थानों पर जलभराव की शिकायतें आई। वहां पानी निकाला। ये जल भराव शंकरपुर खदान, झाड़ू वाला मोहल्ला, पं​चशील नगर, नरसिंह नगर, फक्कड़ बाबा की बावड़ी, डीडी नगर, वायु नगर, भगत सिंह नगर, हरीशंकरपुरम, खुरैरी बड़ागांव आदि स्थानों पर पानी भरा।
एयरफोर्स रोड
भगवान सिंह का पुरा एयरफोर्स रोड पर पानी काफी भर गया है। पार्षद उमा यादव ने बताया कि रायरु, गंगापुर पानी भर गया है। उन्होंने बताया कि उक्त क्षेत्र में स्वर्ण रेखा, जलालपुर, जमहार, अकबरपुर, रूद्रपुरा, आनंद नगर और ट्रांसपोर्ट नगर के नाले का पानी आता है। निगम ने भगवान सिंह का पुरा के 5 परिवारों को निजी स्कूल में शिफ्ट किया है।
अभी पानी निकासी का फ्लो बहुत तेज नहीं है, लेकिन गुरुवार तक तेज बारिश होती है तो इसका फ्लो बढ़ सकता है। वहीं तहसीलदार कुलदीप दुबे सिटी सेंटर क्षेत्र में रात को 9 बजे टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने हुरावली की निचली बस्तियां, फूटी कॉलोनी, हनुमान नगर, हुरावली-सिरोल रोड आदि क्षेत्रों में पहुंचकर मुनादी कराई। वहीं मुरार नदी पार टाल क्षेत्र में भी अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *