Newsराजनीतिराज्य

खनियाधाना में 9 सूत्रीय मांगों को लेकर आजाद समाज पार्टी ने किया चक्काजाम

शिवपुरी. खनियाधाना कस्बे में आज आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील के पास चक्काजाम कर दिया। लगभग 1 घंटे के बाद जाम की खबर मिलने पर प्रशासन ने चक्काजाम स्थल पर पहुंचकर मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर घरना प्रदर्शन खत्म हुआ है। इन्दौर से खनियाधाना पहुंचे आजाद समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद यादव ने इस बीच सीएम मोहन यादव पर जमकर हमला बोल दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव -गांव अवैध शराब की दुकान खोली गयी। ऐसा करने में सरकार का ही हाथ है।
नशे को बढ़ावा दे रही सरकार
केन्द्र सरकार देश को विश्व गुरू बनाने का सपना दिखा रही है। वहीं, दूसरी ओर नशे को भी बढ़ावा दे रही है। इस प्रकार केन्द्र सरकार यह सपना कभी पूरा नहीं होने वाला। पिछोर विधानसभा में भी गांव-गांव शराब बिक रही है। गरीब लोगों पर अत्याचार हो रहे है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसी के चलते आज खनियाधाना में 9 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। प्रशासन ने आश्वस्त किया है िकवह जल्द-जल्द उनकी मांगों को पूरा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *