कोटा बैराज से चंबल नहर में छोडा गया पानी
श्योपुर, कलेक्टर अर्पित वर्मा के प्रयासों तथा मंत्री स्तर की चर्चा के बाद कोटा बैराज से चंबल नहर में पानी छोड दिया गया है। धान की फसल में पानी की आवश्यकता को देखते हुए किसानों द्वारा चंबल नहर में पानी छोडे जाने की मांग की जा रही थी। इसी को दृष्टिगत रखते हुए चंबल नहर में कोटा बैराज से 575 क्यूसेक पानी छोड दिया गया है। धीरे-धीरे पानी की मात्रा मांग अनुसार 700 क्यूसेक तक बढाई जायेगी।
जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री चेतन्य चौहान ने बताया कि कृषको द्वारा चंबल दाहिनी मुख्य नहर में पानी छोडे जाने की मांग पर कलेक्टर द्वारा कोटा बैराज से अधिकारियों तथा संभागीय कमिश्नर से चर्चा की गई थी तथा मध्यप्रदेश के उच्च अधिकारियों को इस मांग से अवगत कराया गया था। इसके उपरांत गत 7 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री द्वारा राजस्थान के जल संसाधन मंत्री से दूरभाष पर चर्चा की गई थी, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आये और चंबल नहर में कोटा बैराज से पानी छोड दिया गया है। जिससे किसानों की सिंचाई आवश्यकताओं की पूर्ति होगी।