एबीवीपी के 5 कार्यकर्त्ता जख्मी, सीढि़यों से गिरी सीएसपी
गुना. ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन () और अखिल भाररतीय विद्यार्थी परिषद () कार्यकर्त्ताओं के बीच रविवार की देर रात जमकर मारपीट हुई। आरोप है कि एआई डीएसओ कार्यकर्त्ता ने एबीवीपी के 5 कार्यकर्त्ताओं पर हमला कर दिया। पहले एक कार्यकर्त्ता को रोककर उसके साथ मारपीट की और फिर जैसे ही उसके दोस्त उसे बचाने पहुंचे तो उन पर भी जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट में घायल 3 छात्रों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, कोतवाली में भी हंगामा हुआ। धक्का-मुक्की के दौरान सीएसपी सीढियों पर गिर गये। मामले में पुलिस ने 8 लोगों को नामजद आरोपियों सहित अज्ञात आरोपियों पर हत्या के प्रयास, सशस्त दंगा करने सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।
एबीवीपी कार्यकर्त्ता सोमवार की दोपहर रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां पर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर एआइ्रडीएसओ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। परिषद के प्रान्तीय मंत्री संदीप वैष्णव ने कहा है कि एबीवीपी ने कहा एआईडीएसओ ने कायरनाना हरकत की है। यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस तरह के संगठनों पर प्रतिबंध लगाया जाये। उनके कार्यालयों में अवैध गतिविधियां होती है। इन्हें तोडा जाये।
छात्र का सिर फट गया और हाथ पर चोट आई
मारपीट में दिव्यांश का सिर फट गया और हाथ पर चोट आई। इन लोगों ने कृष्णप्रताप सिंह जादौन, रुद बौहरे, प्रद्युम्न प्रताप सिंह पवैया और रुदप्रताप सिंह जादौन से भी मारपीट की। उन्हें भी शरीर पर भी जगह-जगह चोट आई है।
दिव्यांश की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने शुभम राव, प्रह्लाद राव, राधेश्याम चन्देल, अमरीक संधू, दिनेश सेन और उनके अन्य साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, घातक हथियारों से लैस होकर दंगा करने, गाली-गलौज और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है। घायल छात्रों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।