आयुष्मान कार्ड के लिए घर-घर जाकर कर्मचारी बना रहे हैं कार्ड
ग्वालियर केन्द्र शासन की योजनानुसार 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुर्जुग नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं, जिसको लेकर नगर निगम ग्वालियर के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों व जनमित्र केन्द्रों पर नागरिको के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं तथा क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा घर घर जाकर भी पात्र बुजुर्ग नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।
नगर निगम आयुक्त के क्षेत्रीय कार्यालयों व जनमित्र केन्द्रों पर नागरिको के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं तथा क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा घर घर जाकर भी पात्र बुजुर्ग नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। निगमायुक्त के निर्देश पर उपायुक्त डा प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा आज सोमवार को आयुष्मान कार्ड के लिए जनमित्र केंद्र मोतीमहल का निरीक्षण किया गया तथा कंप्यूटर ऑपरेटर तथा प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वे बेनिफिशियरी ऐप से सभी 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाएं। अधिकारियों व कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि वह अपने क्षेत्र के पार्षदों तथा जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर अधिक से अधिक 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों से संपर्क कर उनके कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी सुरुचि बंसल ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय 20 का पूरा स्टाफ घर-घर जाकर पात्र नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बना रहे है।