रात 10.40 बजे एनआईए ने तहव्वुर राणा को न्यायालय में पेश किया
नई दिल्ली. साल 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा को गुरूवार की शाम 6.22 बजे विमानतल विशेष प्लेन लैंड किया था। उसके बाद की पहली तस्वीर है। इसमें तहव्वुर राणा सफेद दाड़ी-बाल और ब्राउन रंग के जम्पसूट में एनआईए की हिरासत में दिखाई दे रहा है। शाम लगभग 6.30 बजे तहव्वुर राणा को लेकर आई विशेष फ्लाइट दिल्ली में उतरी है। इसके तत्काल बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने तहव्वुर राणा को औपचरिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है। टेक्निकल एयरपोर्ट पर पहुंचने के तत्काल बाद एनआईए ने उसके प्रत्यर्पण और गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
रात 10.40 बजे पटियाला स्थित एनआईए के न्यायालय में तहव्वुर राणा को पेश रिमांड की मांग की गयी है। इसके पहले मेडीकल किया गया था जिसकी रिपेोर्ट में न्यायालय में पेश किया गया है। सूत्रों के अनुसार एनआईए ने न्यायालय से टास्क के अनुसार 15 दिन का रिमांड किया गया है।