यातायात पुलिस ने कार के शीशे पर काली फिल्म उतारी, चालानी कार्यवाही में 31,500 रूपये वसूले
ग्वालियर. एएसपी यातयात पंकज पांडेय के मार्गदर्शन में शहर के विभिन्न क्षेत्रों सहित महाराज बाड़ा एवं फूलबाग, सिटी सेंटर, गोल का मंदिर चौराहा पर नियम विरुद्ध 4 पहिया वाहन ;फोर व्हीलरद्ध जिनमे काली फिल्म लगी हुई थी उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही की जाकर मौके पर ही शीशे पर चढ़ी काली फिल्म को उतारा गया। साथ ही ऐसे दो पहिया वाहन विशेषकर बुलेट मोटर साइकिल जिनमे मोडिफाई साइलेन्सर लगा हुआ पाया गया। उन पर भी मोटर व्हिकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई है।
8 सितम्बर को की गयी कार्यवाही में यातायात पुलिस द्वारा चार पहिया वाहनों से काली फिल्म – 59, सायरन मोटर साइकिल . 03 चालान किए गए जिनसे 31,500 रूपए समन शुक्ल वसूला गया। डीएसपी यातायात आरएन त्रिपाठी, नरेश बाबू अन्नोटिया एवं विक्रम कनपुरिया के नेतृत्व में आज यातायत थाना सिटी सेंटर, थाना मेला ग्राउंड एवं थाना कंपू द्वारा शहर में एक साथ अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान यातायात पुलिस ग्वालियर के अधिकारी व कर्मचारीगण शामिल रहे। ग्वालियर यातायात पुलिस की इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।