चलित जलाशय में श्री गणेश मूर्ति विसर्जन प्रारंभ
ग्वालियर भगवान श्रीगणेश की मूर्तियों के विसर्जन के लिए शनिवार को कटोराताल से चलित जलाशय के वाहन रवाना हुये। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अमित सांघी भी चलित जलाशयों का जायजा लेने कटोराताल पहुंचे। इस अवसर पर कलेक्टर ने चलित जलाशय से जुडे समाज सेवियों एवं विभागीय अधिकारियों से कहा कि चलित जलाशय जहां जहां भी पहुंचे वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य किया जाए। साथ ही सभी श्रद्धालु मास्क लगाकर गणेश मूर्तियों का विसर्जन करने आयें। चलित जलाशयों पर तैनात वॉलेंटियर व कर्मचारी भी मास्क लगायें और सेनेटाईजर साथ में रखें।
कटोराताल पर पंण् अशोक शर्मा तूफान ने पूरे विधि.विधान से चलित जलाशय में गंगाजल युक्त श्रीगणेश मूर्तियों का विसर्जन कराया।
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान, जिला शांति समिति, कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ;कैटद्ध के सहयोग से 30 वाहन नगर निगम के सहयोग से विभिन्न चौराहों पर लगाये गये हैं। एक सितम्बर को भी विसर्जन का कार्यक्रम किया जायेगा। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भी कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर एनएसएस के छात्र.छात्राओं ने भी सेवादान किया। इस अवसर पर यासीन खान मंसूरी, गोपाल सिंह कुशवाह, टीएस सक्सेना, राकेश परिहार, एसके दास, अशोक गुप्ता, सुशील भाले, डॉण् संजय पांडे, श्रीमती शिवकुमारी क्षेत्री सहित अनेक स्वयं सेवक उपस्थित थे।
जिन प्रमुख चौराहों पर चलित जलाशय वाहनों की व्यवस्था की गई है उनमें बारादरी चौराहा मुरार, सात नम्बर चौराहा मुरार, हजीरा चौराहा, गुडी गुढा का नाका, थाटीपुर चौराहा, किला गेट, कोटेश्वर मंदिर, चार शहर का नाका सहित शहर के 30 प्रमुख चौराहे शामिल हैं। एक सितम्बर को दोपहर 12 बजे से रात्रि 8 बजे तक चलित वाहन के माध्यम से गणेश मूर्ति विसर्जन किया जायेगा।
कार्यक्रम में एडीएम किशोर कान्याल, एएसपी सत्येन्द्र तोम,ए सीएसपी मुनीष राजौरिया, नगर निगम के उपायुक्त एपीएस भदौरिया, क्षेत्रीय अधिकारी, नगर निरीक्षक कंपू केएन त्रिपाठी सहित अनेक अधिकारी भी उपस्थित थे।

