नई दिल्ली. दुनिया का सबसे खतरनाक ड्रोन है एमक्यू-9 प्रीडेटर। भारत ऐसे 31 ड्रोन अमेरिका सेस खरीद रहा है। 25,955 करोड़ रूपये से अधिक की डील है। यह सभी ड्रोन्स भारत की तीनों सेनाओं को मिलेंगे। इस डील के साथ अमेरिका ने एक नया प्रस्ताव दिया है। अमेरिका ने कहा है िकवह भारत को ताकतवर स्वदेशी ड्रोन बनाने में तकनीकी सलाह और मदद करेगा। र
रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्रस्ताव से भारत को अपना खतरनाक स्वदेशी ड्रोन बनाने में सहायता मिलेगी। फिलहाल जो ड्रोन्स अमेरिका से आयेंगे उनकी तैनाती 4 ठिकानों पर की जायेगी। चेन्नई में आईएनएस राजाजी, गुजरात के पोरबंदर में। इनका संचालन भारतीय नौसेना करेगी। वायुसेना और आर्मी इन्हें गोरखपुर और सरसावा एयरफोर्स बेस पर संचालित करेंगे। क्योंकि इतना लम्बा रनवे यही है।
सरसावा और गोरखपुर बेस से चीन के लाइन ऑफ एक्चुअल कन्ट्रोल, लद्दाख और अरूणाचल प्रदेश पर निगरानी और आसान हो जायेगा। 15 ड्रोन्स समुद्री इलाकों की निगरानी के लिये होंगे। शेष पाकिस्तान और चीन की सीमाओं की निगरानी के लिये तैनात किये जायेंगे। इसी ड्रोन से अलकायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी को मारा गिराया था। अमेरिका के हंटर किलर यूएवी कहलाता है। यह एक लॉंग रेंज में एड्योरेंस ड्रोन है। जो हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलों से लैस रहता है, इसमें लगे आर9एक्स हेलफायर मिसाइल से जवाहिरी के अड्डे पर हमला किया गया था।
एमक्यू-9 प्रीडेटर ड्रोन रिमोट से उड़़ाया जाता है इसे अमेरिकी कंपनी जनरल एटॉमिक्स बनाती है। यह किसी भी तरह के मिशन के लिये जा सकता है। जैसे सर्विलांस, जासूसी, सूचना जमा करना या फिर दुश्मन के ठिकाने पर चुपके से हमला करना। अधिक समय तक और अधिक ऊंचाई से निगरानी करने में सक्षम है।
Warning: Undefined array key "sfsi_plus_copylinkIcon_order" in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/ultimate-social-media-plus/libs/sfsi_widget.php on line 275