Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

32वीं पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि आयुक्त ग्वालियर संभाग ने पुलिस लाइन ग्वालियर में किया शुभारंभ

ग्वालियर 20 से 24 जुलाई तक 32वीं अंतरजिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ को पुलिस लाइन स्थित परेड़ ग्राउंड में मुख्य अतिथि ग्वालियर संभाग कमिशनर मनोज खत्री,  किया गया। 32वीं अंतरजिला खेलकूद प्रतियोगिता में बाहर के जिलों से 160 तथा ग्वालियर जिले से 116 कुल 276 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, हॉकी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग एवं क्रासकंट्री आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा, जो कि पुलिस लाईन के खेल ग्राउण्ड के अलावा शहर के अन्य स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर सचिव आयोजन समिति एवं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह द्वारा अपना उद्बोधन दिया गया और खेलों के संबंध में प्रतिवेदन का वाचन किया और कहा कि खेल पुलिस विभाग के लिये कई दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इससे व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होता है। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों को रक्षित निरीक्षक रणजीत सिंह द्वारा कैप पहनाकर बैच लगाये गये।
पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन अरविन्द कुमार सक्सेना ने कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बेहतर स्वास्थ के लिये तथा प्रतियोगिता की भावना विकसित करने के उद्देश्य से इस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से खिलाड़ी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य बनते है। इस अवसर पर उन्होने खिलाडियों से कहा कि अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का मौका बहुत कम लोगों को मिलता है। आप सभी खेल भावना से खेलें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देकर इस खेलकूद प्रतियोगिता को नई ऊंचाइयां प्रदान कर कीर्तिमान स्थापित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *