रेलवे स्टेशन के उन्नयनीकरण में तेजी लाएं – सांसद
ग्वालियर – रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्य में तेजी लाएं। टेंडर की शर्तों के अनुसार मार्च 2025 तक स्टेशन उन्नयनीकरण से संबंधित सभी कार्य पूरे कराए जाएं। यह बात सांसद भारतसिंह कुशवाह ने शनिवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन के उन्नयनीकरण कार्यों के निरीक्षण के दौरान रेलवे व कंस्ट्रक्शन कंपनी केपीसी इंफ्रा के अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्टेशन का कार्य पूरा करने की प्रतिमाह की कार्ययोजना रेलवे के अधिकारियों व कार्य एजेंसियों से मांगी है।
निरीक्षण के दौरान ब्लॉक वाइज निर्माणाधीन भवनों, प्लेटफॉर्म निर्माण व अन्य कार्यों का बारीकी से जायजा लिया। साथ ही कहा कि प्लेटफॉर्म नम्बर-1 पर सर्कुलेशन एरिया बढ़ाया जाए। जिन पिलर का काम प्लिंथ लेवल तक हो चुका है वहां पर भराव कर मोटरेवल करें। सांसद ने कार्य एजेंसी से कहा कि श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर काम को गति दें। बीते दिनों रिजर्वेशन काउण्टर की छत से प्लास्टर गिरा था, उस स्थल का भी सांसद ने जायजा लिया। साथ ही कहा कि जहां भी छत कमजोर है उसे सुरक्षित करें। दुर्घटना की स्थिति कदापि न बने।
ज्ञात हो लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से ग्वालियर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प कर इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्टेशन के रूप में तब्दील किया जा रहा है। स्टेशन के पुराने हेरिटेज वास्तु को संरक्षित रखते हुए अत्याधुनिक रूप देते हुए यात्री सुविधाओं का विस्तार किया हो रहा है। नए रेल्वे स्टेशन को 24 घंटे में डेढ़ लाख यात्रियों की क्षमता के हिसाब से बनाया जा रहा है।