ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण लगाएगा सावन मेला, दुकान किराये में मिलेगी पचास फीसदी की छूट
ग्वालियर. ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण पहली बार सावन मेला आयोजित करने जा रहा है। इसके लिए मेला प्राधिकरण द्वारा दुकानदारों से संपर्क स्थापित करने के साथ ही दुकान आवंटन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। दुकानदारों को प्रोत्साहित करने के लिए प्राधिकरण दुकान किराये में 50 प्रतिशत की छूट दे रहा है। इतना ही नहीं बिजली बिल में छूट का भी प्रविधान भी रखा गया है। सावन मेले का आयोजन 1 अगस्त से 30 अगस्त तक करने का निर्णय लिया गया है।
मेले में आने वाले सैलिानियों को विभिन्न पकवानों के कई स्टॉल भी नजर आएंगे। इसके अलावा यहां अन्य वस्तुओं की सेल भी लगाई जाएंगी जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी। सावन मेले में गांव की थीम भी देखने को मिलेगी। यहां गांव में पेडों पर डाले जाने वाले झूले लगाए जाएंगे। इससे बच्चे, महिलाएं व अन्य आनंद लेस सकें। इसके अलावा सेल्फी और फोटो के लिए प्वाइंट भी बनाए जाएंगे। दोपहर 12 बजे से मेले को सैलानियों के लिए खोला जाएगा।