श्रीनगर में कर्फ्यू, काला दिवस मनाने की साजिश
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त किये जाने की प्रथम वर्षगांठ से पूर्व हिंसा और प्रदर्शनों के संबंध में पुख्ता सूचना के आधार पर प्रशासन ने सोमवार को शहर में कर्फ्यू लगा दिया है। पिछले वर्ष 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 का निरस्त कर दिया गया था। श्रीनगर के डीएम शाहिद इकबाल चौधरी ने एक आदेश में कहा है कि कर्फ्यू तत्काल प्रभाव से लागू होगा और 4 और 5 अगस्त तक प्रभावी रहेगा।
डीएम ने कहा है कि श्रीनगर के एसपी ने सूचना दी है कि पुख्ता जानकारी मिली है कि अलगाववादी और पाकिस्तान प्रायोजित समूह 5 अगस्त को काला दिवस के रूप में मनाने, हिंसा और प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं।