14 किमी लंबी टनल लद्दाख का कश्मीर से जोड़ेगी, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
नई दिल्ली. केन्द्र सरकार ने लद्दाख और कश्मीर में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जोजिला टलन परियोजना को आगे बढ़ाने का काम शुरू कर दिया हे। जोजिला टनल बनाने के लिये 3 कंपनियां आगे आई है। सूत्रों के अनुसार सड़क परिवहन मंत्रालय के अंतर्गत नेशनल हाइवे अथोरिटी को 3 बड़ी कंपनियों से जोजिला टनल बनाने के लिये बिड हासिल हुई है। आपका बता दें कि कश्मीर से लद्दाख का जोड़ने के लिये जोजिला टनल प्रोजेक्ट बेहद खास है।
सूत्रों ने बतया है कि इंफ्रा सेक्टर से जुड़ी 2 बड़ी कंपनियां एल एंड टी और मेधा इंजीनियरिंग इंफ्रा लिमिटेड के साथ ही रेलवे पीएसयू इरकॉन ने भी इस परियोजना में दिलचस्पी दिखाई है। यह तीनों कंपनियां बिडिंग प्रक्रिया में शामिल हुई।
आपको बता दें कि कश्मीर से लद्दाख का जोड़ने के लिये जोजिला टनल प्रोजेक्टर बेहद खास है एनएसएआई से जुडे सूत्रों के अनुसार इस माह किसी एक कंपनी को प्रोजेक्टर अवार्ड किया जायेगा और 6 साल में इसको पूरा करने का लक्ष्य है। आपको बता देंकि जोजिला टनल 14.15 किमी टनल प्रोजेक्ट है और इसकी लागत 4400 करोड़ रूपये हैं।