PM नरेन्द्र मोदी 7 अप्रैल को MP में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे
भोपाल. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 अप्रैल को जबलपुर में जनसभा कर प्रदेश में अपने चुनाव प्रचार की शुरूआत करेंगे। पार्टी ने सभा को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। 9 अप्रैल को उनका बालाघाट का दौरा भी प्रस्तावित है। पहले चरण के मतदान में शामिल प्रदेश की 6 सीटों में जबलपुर और बालाघाट भी है। यहां 19 अप्रैल को मतदान होना है।
17 अप्रैल को प्रचार बंद हो जाएगा इसलिए प्रचार के लिए अब 15 दिन ही बचें है। जबलपुर से भाजपा ने आशीष दुबे को मैदान में उतारा है। वह पहली बार चुनाव लड रहे है। यहां 1996 से भाजपा जीतती आ रही है पर इस बार प्रत्याशी नया होने की वजह से पार्टी कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती। उधर प्रधानमंत्री के दौरे के एक दिन बाद ही कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मंडला सीट पर सिवनी जिले की केवलारी विधानसभा के घंसौर और शहडोल में सभा होगी। यहां उनकी सभा से बालाघाट और छिंदवाडा सीट के मतदाताओं को भी प्रभावित करने की कोशिश है।