ग्वालियर में गलत दिशा में कार चला रहे चालक को रोकने पर हवलदार को मारी टक्कर
ग्वालियर. छप्पर वाला पुल से फालका बाजार की तरफ गलत दिशा में कार ले जा रहे चालक को ट्रैफिक पुलिस के हवलदार ने हाथ देकर रुकने का इशारा किया तो उसने हवलदार को ही कुचलने की कोशिश की। टक्कर से गंभीर रूप से घायल हवलदार का पैर टूट गया। इसके बाद भी चालक तेज रफ्तार में कार लेकर दौड़ा, लेकिन भीड़ ने रोक लिया। इंदरगंज थाना पुलिस ने कार जब्त कर ली है। हवलदार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
ट्रैफिक पुलिस के हवलदार मुनेंद्र भदौरिया अभी कंपू ट्रैफिक थाने में पदस्थ हैं। उनकी ड्यूटी फालका बाजार स्थित तिराहे पर है। यहां अक्सर गलत दिशा में आने वाले वाहनों की वजह से जाम लगता है। सफेद रंग की स्विफ्ट कार संख्या एमपी 07-1111 दोपहर में छप्पर वाला पुल से आई और कार चालक फालका बाजार की तरफ गलत दिशा में आ रहा था। जबकि यह एकांकी मार्ग है और छप्पर वाला पुल से चार पहिया, सवारी वाहनों के प्रवेश पर रोक है। इसके बाद भी कार चालक गलत दिशा में घुसा।