LatestNewsमप्रमप्र छत्तीसगढ़राज्य

तेल फैक्ट्री पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने मारा छापा, 225 लीटर ऑयल जब्त

जबलपुर. एक बार फिर मिलावट और दूषित सामग्री बेचने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। घमापुर बाई का बगीचा क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए श्री भगवान आईल मिल में खाद्य विभाग के अधिकारियों ने दबिश दी। जांच के दौरान उन्हें यहां पर बड़ी मात्रा में गंदगी मिली। वहीं उपयोग हो चुके टिन में फिर से आइल भरते हुए कर्मचारियों को पकड़ा गया। इसके बाद अधिकारियों ने फैक्ट्री संचालक पर कार्रवाई की और फैक्ट्री को सील करते हुए लायसेंस सस्पेंड कर दिया गया। यहां से 22 हजार रुपयों से अधिक का 225 लीटर सरसों आइल जब्त किया गया।
सीलन तथा बदबू के बीच कर्मचारी काम कर रहे थे
कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा बनाई गई निगरानी समिति द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। बगीचा स्थित श्री भगवान ऑयल मिल पर कार्यवाही कर सरसों के तेल सैंपल का लिया। निरीक्षण के दौरान ऑयल मिल में अत्यधिक गंदगी में निर्माण कार्य किया जाना पाया गया। फैक्ट्री में हर तरफ मकड़ियों के जाले थे और सीलन तथा बदबू के बीच कर्मचारी काम कर रहे थे। फर्श बेहद गंदा था, यहां के उपकरणों की लम्बे समय से सफाई नहीं की गई थी और सबसे बड़ी बात कि उपयोग हो चुके टिन में फिर से तेल भरा जा रहा था। तेल की क्वालिटी कैसी है इसके लिए यहां से सैम्पल लिए गए। निर्माण स्थल से 22500 का 225 लीटर ऑयल जब्त किया व स्वच्छता संबधी कमियां पूर्ण न होने तक खाद्य लाइसेंस निलंबित कर मशीनों को सील किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *