दिल्ली जाने के लिए अड़े किसान, पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश
नई दिल्ली. किसानों के दिल्ली चलो मार्च के आह्वान को देखते हुए पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों की ओर से लगाए गए बैरिकेड्स, कंक्रीट ब्लॉक, लोहे की कीलें और कंटेनरों की दीवारों के कारण हरियाणा और उत्तर प्रदेश के प्रवेश और निकास बिंदुओं पर ट्रैफिक जाम देखा गया। गुरूग्राम-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह 7 बजे से ही वाहनों की लंबी कतारें देखी गई। एक नागहिक अंकुश ने कहा कि मुझे पता था कि किसान आज दिल्ली की ओर आ रहे है इसलिए मैंने सेक्टर 32 गुरूग्राम स्थित अपने घर से एक घंटे पहले कार्यालय जाने की योजना बनाई लेकिन यातायात की स्थिति को देखकर ऐसा लगता है कि मैं बाराखंभा रोड स्थित अपने कार्यालय में एक घंटे देरी से पहुंचूंगा।
दिल्ली बॉर्डर को सील
किसानों ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। इस प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली बॉर्डर को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। किसानों के आने वाले हर एंट्री प्वाइंट पर सुरक्षा अभेद्द कर दी गई है। सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर, टिकरी, चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज-डीएमडी-नोएडा बॉर्डर पर किसी तरह की भीड जुटाने पर पाबंदी लगा दी गई है।
स्कूल भी ऑनलाइन खुलेंगे
दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा की पुलिस ने सुरक्षा बढा दी गई है। इन एंट्री प्वाइंट पर रोड रोलर, क्रेन, जेसीबी और कटीले तार लगाए गए है। किसानों की एंट्री को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती की गई है। पुलिस ने तय किया है कि किसी भी हालत में किसानों को ट्रैक्टर, बस और दूसरे वाहनों से दिल्ली में घुसने नहीं दिया जाएगा। किसानों के दिल्ली कूच के एलान के बाद नोएडा पुलिस भी अलर्ट है। ट्रैफिक से लेकर सुरक्षा तक के कडे इंतजाम है तो वहीं स्कूल भी ऑनलाइन खुलेंगे।