नीतीश कुमार ने हासिल किया विश्वास मत, NDA के समर्थन में पड़े 129 वोट
नई दिल्ली. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को फिर से एक बार बिहार विधानसभा में अपना बहुमत साबित कर दिया है। राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर के अभिभाषण के बाद विधानसभा की कार्यवाही शुरु हुई। विधानसभा की कार्यवाही शुरु होते ही सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया और ये प्रस्ताव ध्वनि मत से पास हो गया। हालांकि बाद में विपक्षी की तरफ से विरोध के बाद डिप्टी स्पीकर ने वोटिंग कराया गया।
नीतीश कुमार के समर्थन में मिला वोट
विधानसभा अध्यक्ष को पद से हटाए जाने के बाद बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने फ्लोर टेस्ट कराया। इसमें सरकार के समर्थन में 129 विधायकों ने अपना वोट दिया। वहीं, वोटिंग की जब नौबत आई तो विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया।