गुना सांसद के छोटे भाई अजय पाल को भाजपा में शामिल
ग्वालियर. मध्यप्रदेश में होने जा रहे लोकसभा चुनाव से पूर्व ग्वालियर में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। अशोकनगर से यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष और गुना सांसद केपी यादव के भाई अजयपाल यादव और उनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य ने भाजपा का दामन थाम लिया है।
बीजेपी में इनकी घर वापिसी किसी और ने नहीं बल्कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कराई है। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने अजयपाल यादव को भाजपा का गमछा पहनकर पार्टी में सदस्यता दिलाई है। अजयपाल यादव ने भाजपा में अपनी राजमाता विजयाराजे सिंधिया टर्मिनल एयरपोर्ट पर ली है।