अब मंत्री, आईएएस और आईपीएस को नहीं मिलेगी सब्सिडी वाली बिजली
नई दिल्ली. अब प्रदेश सरकार के मंत्रियों, आईएएस, आईपीएस सहित अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों से लेकर बाबुओं तक को सब्सिडी वाली बिजली नहीं मिलेगी। अब मंत्रियों की कॉलोनी सहित सरकारी आवास में प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने असम में तत्काल प्रभाव से यह आदेश जारी किया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर बताया कि मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के वेतन से बहुत नाम मात्र की राशि बिजली बिल के रूप् में काटी जाती है। इसके कारण बिजली विभाग को काफी नुकसान होता है।
मंत्रियों और आईएएस के घर लगेंगे प्रीपेड मीटर
मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि यह जानकारी आते ही ‘मैंने तत्काल विभाग को निर्देश दिया कि मंत्रियों की कॉलोनी सहित सभी सरकारी आवास में प्रीपेड मीटर लगाए जाएं।’सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि किसी भी मंत्री, अधिकारी या सरकारी कर्मचारी को सब्सिडी पर बिजली नहीं दी जाए।