LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

ग्वालियर थाने में तैनात एएसआई रामप्रकाश बिनकर कोर्ट मुंशी मुकेशसिंह ढाई हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

ग्वालियर. मेरा पति जेल में बन्द है इसलिये आप जल्द से चालान पेश कर दें इसलिये महिला 6 जून से ग्वालियर थाने के चक्कर काट रही थी लेकिन ग्वालियर थाने में पदस्थ एएसआई रामप्रकाश बुनकर पीडि़ता पुष्पा तोमर से चालान पेश करने के एवज में 4 हजार रूपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे तो पहली किस्त 1500 सौ रूपये 13 जुलाई को दिये और इससे परेशान होकर महिला लोकायुक्त कार्यालय पहुंची और अपनी व्यथा सुनाई दूसरी किस्त 16 जुलाई गुरूवार की दोपहर 1.30 बजे 2500 सौ रूपये देने के लिये लोकायुक्त टीम के साथ पहुंची जैसे ही पीडि़ता महिला पुष्पा तोमर जैसे ही पैसे एएसआई रामप्रकाश को दिये जिसमें से 5 सौ रूपये अपने मुंशी मुकेश सिंह को दिये वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने एएसआई रामप्रकाश और मुंशी मुकेश सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरा मामला
दरयाबसिंह तोमर , प्रॉपर्टी डीलर का व्यवसाय करते हैं आईपीसी की धारा 420 में ग्वालियर की सेन्ट्रल जेल में बन्द है इसलिये फरियादी महिला पुष्पा तोमर अपने पति के केस में चालान पेश करवाने के लिये ग्वालियर थाने के चक्कर काट रही थी लेकिन ग्वालियर थाने में पदस्थ रामप्रकाश बुनकर चालान पेश करने के एवज में फरियादी महिला से 4 हजार रूपये की रिश्वत मांग रहे थे तो पुष्पा तोमर ने 13 जुलाई काो 1500 सौ रूपये 16 जुलाई को 2500 सौ रूपये की रिश्वत देने के लिये लोकायुक्त की टीम के साथ पहुंची। जैसे ही एएसआई रामप्रकाश बुनकर रिश्वत बतौर 2500 सौ रूपये लेने के बाद 5सौ रूपये कोर्ट मुंशी मुकेश सिंह को दे दिये वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
ग्वालियर थाने में रिश्वत लेने केबाद लोकायुक्त की टीम डीएसपी प्रद्युम्नसिंह पाराशर, इस्पेक्टर कवीन्द्रसिंह चौहान, श्रीमति आराधना डेविश, हैडकान्स्टेबल इकबाल खान, आरक्षक देवेन्द्र पवैया, गिरराज गुर्जर, संजय शुक्ला, प्रमोद और विनोद आदि ने रिश्वत लेने की कार्यवाही को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *