LatestNewsPoliticsमप्रमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

ग्वालियर के बदमाश सहित तीन कैदी झांसी रेलवे कोर्ट में पेशी के बाद हुए फरार

ग्वालियर. ग्वालियर से झांसी के बीच रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन बदमाश मंगलवार को झांसी में रेलवे कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस की लापरवाही के चलते फरार हो गए। इसमें एक बदमाश शैलेंद्र ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के रेशम मिल इलाके का रहने वाला है, जबकि अन्य दो सागर और शिवपुरी के रहने वाले हैं। इन बदमाशों को पिछले दिनों झांसी जीआरपी ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था और मंगलवार को पेशी के लिए इन्हें रेलवे कोर्ट लाया गया था। पेशी के बाद पुलिसकर्मी इन कैदियों को वाहन में बैठाकर गेट खुला छोड़कर नाश्ता करने चले गए। इसी दौरान मौका पाकर तीनों बदमाश भाग गए। हालांकि एक अन्य कैदी भी मौका देखकर भाग रहा था, लेकिन उसे तत्काल पकड़ लिया गया। पुलिस ने अब इन बदमाशों की सर्चिंग शुरू कर दी है।
ट्रेनों में लूट और चोरी के मामले में किया था गिरफ्तार
ग्वालियर से लेकर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेनों में लूट और मोबाइल चोरी के मामले में रेशम मिल पुरानी लेन थाना हजीरा ग्वालियर निवासी शैलेंद्र पुत्र मनीराम को झांसी जीआरपी ने 13 जून को स्टेशन परिसर से गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही रेहली खिमलिया थाना जीमी रहली सागर के ज्ञया प्रसाद अहिरवार उर्फ गुड्डा पुत्र कल्लू को लूट सहित अन्य आपराधिक मामलों में जीआरपी ने 23 अप्रैल को हिरासत में लेते हुए झांसी जेल भेजा था। इसके अलावा राजपुरा थाना करैरा जिला शिवपुरी निवासी विजेन्दर उर्फ हजरत पुत्र राजेन्दर सिंह रावत को भी जीआरपी ने लूट व चोरी के मामले में जेल भेज था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *