गड्ढे में गिरी कार में 3 बच्चों समेत 4 की मौत, 2 लोगों को बचाया
विदिशा. सड़क किनारे एक कार बने लगभग 15 फीट गहरे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में 3 बच्चों और एक महिला की मौत हो गयी। जबकि 2 लोग जख्मी हो गये। कार में एक ही परिवार के 6 लोग सवार थे। घटना सोमवार की रात की है। देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान चारों शव और कार को गड्डे से बाहर निकाल लिया गया है।
विदिशा के हैदरगढ़ में रहने वाले शहजाद खान अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अमरपुर में खेत पर गये थे। शाम को वहां से वापिस लौटते समय उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी। शहजाद खाने अपने परिवार के साथ कार में सवार थे उनका ड्रायवर समेत कुल 6 लोग सवार थे।