लेखपाल को घसीटते हुए ले गये एंटी करप्शन टीम
लखनऊ. सदर तहसील में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एंटी करप्शन की टीम ने एक लेखपाल को घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया है। आरोप है कि लेखपाल हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के एवज में 15 हजार रूपये की रिश्वत मांग रहा था। तभी एंटी करप्शन टीम ने उसे धर दबोचा। आरोपी लेखपाल को तहसील से कस्टडी में ले लिया गया। इस बीच लेखपाल गिड़गिड़ा रहा था। एंटी करप्शन की टीम में शामिल लोग उसे घसीटते हुए ले गये।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एंटी करप्शन की टीम ने जिस लेखापाल को पकड़ा है उसका अविनाश चंद्र है। आरोप है कि लेखपाल अविनाश ने हैसियत प्रमाण के नाम पर रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत पीडि़त ने एंटी करप्शन विभाग से की। शिकायत मिलने के बाद पिछले दिन एंटी करप्शन टीम ने तहसील में छापा मारकर लेखपाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।