ताइवान की सीमा में चीन 103 लड़ाकू प्लेन घुसे
ताइवान. डिफेंस मिनिस्ट्री ने सोमवार को दावा किया है कि 24 घंटे ने चाइना के 103 जंगी विमानों ने उनके इलाके में घुसपैठ की कोशिश की है। डिफेंस मिनिस्ट्री ने इसे हाल ही के दिनों की सबसे बड़ी घुसपैठ बताया है। ताइवान ने बताया कि ऐसा कर चीन इलाके में तनाव बढ़ाने का प्रयास कर रहा है।
चाइना करीब प्रतिदिन ताइवान के इलाके में घुसपैठ करता है। हालांकि रविवार और सोमवार के बीच चाइना के 40 वॉरप्लेन दोनों देशों के बीच बनी मीडियन लाइन पार करते हुए ताइवान में घुसे। इससे पहले शनिवार और रविवार के बीच 63 प्लेन ताइवान में घुसे थे। इनके अलावा 9 युद्धपोतों ने भी ताइवान के इलाके में एंट्री ली।
चाइना की ओर से यह घुसपैठ उस वक्त की गयी है। जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने चाइना के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की। 2 दिन की मुलाकात में चाइना के विदेश मंत्री वांग यी ने ताइवान का मुद्दा भी उठाया।