BJP ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए घोषित किया उम्मीदवार
उत्तर प्रदेश. भारतीय जनता पार्टी ने हरिद्वार दुबे के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में खाली हुई राज्यसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पार्टी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि हाल ही में भारतीय चुनाव आयोग ने उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी की थी और राज्यसभा के लिए उपचुनाव कराने की घोषणा की थी। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी राज्यसभा के उपचुनाव के लिए दिनेश शर्मा के नाम पर अपनी स्वीकृति दी है।
हरिद्वार दुबे के निधन के बाद खाली हुई थी सीट
उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट वरिष्ठ बीजेपी नेता हरद्वार दुबे के निधन के बाद खाली हुई थी। बीजेपी राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे का 74 वर्ष की उम्र में 26 जून को दिल्ली में निधन हो गया था। आगरा के रहने वाले हरद्वार दुबे की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था।
15 सितंबर को ही होगी वोटों की गिनती
चुनाव आयोग की अधिसूचना के अनुसार, उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 5 सितंबर है। 6 सितंबर को नामांकन की जांच की जाएगी और उम्मीदवार 8 सितंबर तक नाम वापस ले सकेंगे। 15 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी और उसी दिन शाम 5 बजे वोटों की गिनती की जाएगी।