कुछ देर बाद अहमदाबाद के लिये रवाना होंगे पीएम नरेन्द्र मोदी ट्रम्प की आगवानी के लिये
नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा को लेकर दोनों देश बहुत उत्साहित हैं। ट्रम्प का यह दौरा दोनों देशों के बीच नये समझौतों को लेकर बेहद खास साबित होने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि पीएम नरेन्द्र मोदी स्वयं अपने दोस्त को रिसीव करने एयरपोर्ट जायेंगे। एयरपोर्ट पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा। मेजर सुभाष की अगुआई में जवान ट्रम्प का सम्मान करेंगे।
आपको बतादें कि अमेरिका का एयरफोर्स वन विमान रविवार को हिन्दुस्तान के लिये रवाना हुआ था। इसी विमान में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प और उनका परिवार मौजूद हैं। सोमवार की सुबह लगभग 11.45 बजे ट्रम्प का विमान अहमदाबाद के एयरपोर्ट पर पहुंचेगा।