ग्वालियर अलर्ट, अमित शाह, राजनाथ सिंह, 6 स्टेट के सीएम सहित एक सैकड़ा VIP आएंगे
ग्वालियर. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी के 6 जून (मंगलवार) होने वाले विवाह समारोह को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस VVIP आगमन की तैयारियों जुटा है। शादी समारोह में देश के गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, छह स्टेट (एमपी, यूपी, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, गुजराज व हरियाणा) के CM, कई स्टेट के राज्यपाल सहित करीब 100 से अधिक VVIP मंगलवार को ग्वालियर आ रहे हैं। मंगलवार सुबह 11 बजे से इन अतिथियों का आना शुरू होगा जो देर रात तक जारी रहेगा। साथ ही कुल 50 हजार लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने अपने स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। जिला प्रशासन ने सभी के अधिकारियों के अवकाश निरस्त कर दिए हैं। पुलिस ने पांच डीएसपी, सहित 250 पुलिस जवान व अफसरों को मैदान में तैनात कर दिया है। VIP गेस्ट हाउस, होटल तक में जगह नहीं है।
VIP रूट पर कड़ी सुरक्षा, बदला जाएगा ट्रैफिक
ग्वालियर में VIP (वेरी इंपोडेंट पर्सन) सुरक्षा के लिए 6 जून को VIP रूट स्टेशन-मेला व विमानतल-मेला रूट पर ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी के लिए 25 सेक्टर में 5 डीएसपी तैनात किए जाएंगे। शादी समारोह में आने वाले अधिकांश VIP स्टेशन पर वंदे भारत व शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली व भोपाल की ओर से आएंगे। विमानतल पर अधिकांश VIP चार्टड फ्लाइट से आने की संभावना है। अब तक देश के गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, छह स्टेट के सीएम सहित 100 से अधिक VIP की सूची तैयार की गई है।
VIP के आने पर ट्रैफिक को कुछ समय के लिए रोकने का प्लान बनाया
VIP सुरक्षा के लिए ग्वालियर रेंज से 250 का बल रेंज के चार जिलों से दिया जाएगा। इसके अलावा, एडीजी श्रीनिवास वर्मा ने पुलिस मुख्यालय से भी सुरक्षा के लिए दो कंपनियों की मांग की है। VIP के चार्टड फ्लाइट का समय निश्चित होने पर ट्रैफिक डायवर्ट के संबंध में अफसर विचार करेंगे, फिलहाल VIP के आने पर ट्रैफिक को कुछ समय के लिए रोकने का प्लान बनाया गया है।
शहर को होटल, वीआईपी, रेस्ट व गेस्ट हाउस बुक
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की बिटिया की शादी में शामिल होने मंगलवार को ग्वालियर में वीवीआईपी का मेला लगेगा। शादी समारोह में आने वालों के लिए शहर के सभी बड़े होटल, लॉज बुक कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं मुरार स्थित वीआईपी सर्किट हाउस, गांधी रोड स्थित गेस्ट हाउस भी बुक हैं।