Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

एसडीएम का चांटा मारते वीडियो वायरल, बाल पकड़कर खींचा तो युवक की मां ने अधिकारी को मारा घूंसा

ग्वालियर. पनिहार में सरकारी नलकूप से अतिक्रमण हटाने पीएचई टीम के साथ पहुंचे। एसडीएम अश्विनी रावत द्वारा अभद्रता और उनके साथ हुई अभ्रदता का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसकी नौबत एसडीएम की वजह से आयी। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एसडीएम ने पहले आरोपी युवक से मारपीटी की है।
यह देख आरोपी युवक की मां ने एसडीएम पर घूंसा चला दिया। हंगामा और मारपीट को देख घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को संभाला। पुलिस ने पीएचई टीम की शिकायत पर आरोपी नरेश यादव, उसकी मां और पत्नी पर शासकीय कार्य में बाधा डालने की एफआईआर दर्ज कर ली है।
एसडीएम नहीं बोले
जब इस संबंध में एसडीएम से संपर्क साधा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, उन्हें मैसेज भी किया गया, लेकिन उन्होंने कोई जबाव नहीं दिया। मामले में कलेक्टर अक्षय सिंह ने कहा है कि जब लोग हावी होने लगे तो एसडीएम ने अपने बचाव में कार्यवाही की है।

युवक को पीटते SDM अश्विनी रावत
एसडीओपी घाटीगांव संतोष कुमार पटेल ने बताया कि धिरोली में आरोपी नरेश यादव की जमीन पर सरकारी नलकूप का खनन करवाया था। आरोपी ने कब्जा जमा रखा है। मौके पर पहुंची टीम ने आरोपी से कहा कि उसकी जमीन पर नलकूप है। इसलिए उसे अलग से कनेक्शन दिया जाएगा, लेकिन वह राजी नहीं हुआ। पीएचई अमले से अभद्रता भी हुई। इसके बाद टीम थाने आई और पूरा मामला पुलिस को बताया। पुलिस ने नरेश यादव, उसकी पत्नी और मां पर मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *