हमारा आन्दोलन इंसाफ मिलने तक जारी रहेगा-साक्षी मलिक
नई दिल्ली. कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरणसिंह केखिलाफ लगातार चल रहे प्रदर्शन को रेसलर बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट रेलवे में अपनी नौकरी पर वापिस लौट गये हैं। हालांकि, साक्षी मलिक ने पहलवानों के आन्दोलन से पीछे हटने की खबर से मना कर दिया है। साक्षी मलिक ने बताया कि सत्याग्रह के साथ -साथ रेलवे में अपनी जिम्मेदारी को साथ निभा रही हूं।
दरअसल, खबरें थी कि साक्षी मलिक पहलवानों के आन्दोलन से पीछे हट गयी है। हालांकि साक्षी मलिक ने इन खबरों का खंडन किया है। उन्होंने बताया कि इंसाफ की लड़ाई मे ंहम में से कोई न पीछे हटा है और न ही हटेगा। इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। इससे पहले साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान ने भी आन्दोलन से पीछे हटने की खबरों को गलत बताया है।
ये खबर तब आई है, जब दावा किया जा रहा है कि बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग रेसलर अपने बयान से पलट गई है। दावे के मुताबिक, नाबालिग ने दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस थाने में बयान दिए। इसके बाद उसे पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया गया, जहां उसने बयान वापस ले लिया।
पहले खबर ये आई थी कि पहलवानों ने आंदोलन से भी नाम वापस ले लिया है, लेकिन साक्षी मलिक ने ट्वीट करके इस तरह की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा- इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। बजरंग पूनिया ने भी कहा- FIR वापस लेने वाली बात झूठी है। हमारी लड़ाई जारी रहेगी।