Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम, सिंधिया और नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में प्रीतम लोधी, मोना और उषा ने ज्वाइन की भाजपा

भोपाल. भाजपा कार्यालय में भाजपा से निष्कासित प्रीतम लोधी की भाजपा में वापिसी हुई और कांग्रेस की पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मोना सुस्तानी और बसपा नेता उषा चौधरी ने आज प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, मुष्यमंत्री, केन्द्रीय मंेत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में दोपहर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। प्रीतम लोधी को ब्राम्हणों के खिलाफ टिप्पणी करने पर भाजपा से बाहर का दिखाया दिया गया था।
भाजपा में शामिल होने के बाद लोकसभा की पूर्व प्रत्याशी मोना सुस्तानी बोली में पिछले 30 वर्षो से लगातार सेवा कर रही हूं। अब मुझे लगता है कि जो स्तर है मेरा, उस क्षमता के अनुसार मैं कार्य नहीं कर पा रही हूं। इसलिये मुझे निर्णय लेना पड़ा। जनसेवा के लिये भाजपा में आई हू। कांग्रेस में ऐसा नहीं हो पा रहा था। राजगढ़ में दिग्विजय सिंह के खिलाफ मोना बड़ा चेहरा होगीं। इसके जबाव में कहा मैं खिलाफ नहीं हूं। बस जनसेवा करना है। बसपा से आई उषा चौधरी रेगांव से विधायक रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *