ग्वालियर में कोचिंग संचालक पर गोलियां चलाने वाला गिरफ्तार
ग्वालियर. दोस्त के साथ कोचिंग संचालक पर गोलियां चलाने वाले आरोपी कृष्णा गुर्जर को हजीरा थाना पुलिस ने प्रगति विहार से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी छात्र को उस समय दबोच लिया जब वह अपने घर जा रहा था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है कि उसके साथ गोलियां चलाने वाला उसका साथी कहां पर छिपा हुआ है।
आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू
हजीरा थाना प्रभारी संतोष सिंह भदौरिया ने बताया कि दो दिन पहले पीआर डिफेंस कोचिंग के संचालक सुनील राजपूत पर गोलियां चलाने वाला आरोपी गोला का मंदिर इलाके में देखा गया है। इसका पता चलते ही एसआई मुनेन्द्र सिंह भदौरिया, आरक्षक संदीप जाट, अरूण, सुरेन्द्र और राजेश को आरोपी को दबोचने के लिए पहुंचाया। पुलिस आरोपी को तलाश रही थी कि तभी पता चला कि आरोपी का घर प्रगति विहार कॉलोनी में है। इसका पता चलते ही पुलिस ने उसके घर के पास घेराबंदी की, तभी आरोपी आता दिखाई दिया तो पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
यह है मामला
शहर के हजीरा स्थित पीताम्बरा कॉलोनी निवासी सुनील राजपूत पीआर डिफेंस कोचिंग का संचालन करता है। उनकी कोचिंग पर सुधीर उर्फ छोटू भी पढ़ने आता है। दो दिन पहले सुनील सुबह के बेच में पढ़ने आया, लेकिन फीस कार्ड नहीं होने पर सुनील ने उसे शाम के बेच में आने को कहा, लेकिन वह सुबह ही आना चाहता था और इस पर विवाद करने लगा। उस समय तो बीच-बचाव कराने पर मामला शांत हो गया, लेकिन शाम को सुधीर अपने आधा दर्जन से ज्यादा साथियों के साथ बाइकों से आया। सुधीर, कृष्णा और विजय कोचिंग में आए और उस पर फायरिंग कर दी। अचानक हुई फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई और जिसे जहां पर जगह मिली, उसने वहां पर छिपकर जान बचाई। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावर फरार हो गए।