Congress Satyagraha -मेरे शहीद पिता के अपमान पर आपको कोई संसद से नहीं निकालता-प्रियंका गांधी
नई दिल्ली. राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद कांग्रेस ने हल्ला बोल दिया है। पार्टी के कार्यकर्त्ता देशभर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, राहुल गांधी ने जहां शनिवार को पत्रकारवार्ता कर केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा, तो आज कांग्रेस दिल्ली में राजघाट के साथ ही सभी जिला मुख्यालयों में एक दिन का सत्याग्रह कर रही है।
राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद कांग्रेस ने हल्ला बोल दिया है। पार्टी के कार्यकर्त्ता देशभर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, राहुल गांधी ने जहां तक शनिवार को पत्रकारवार्ता कर केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा तो आज कांग्रेस दिल्ली में राजघाट के साथ ही सभी जिला मुख्यालयों में एक दिन का सत्याग्रह कर रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम केस में 2 वर्ष की सजा सुनाने के बाद शुक्रवार को स्पीकर ओम बिरला ने उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी है। उन्हें सूरत सेशंस कोट्र ने दोषी करार दिया है। हालांकि अभी उनके पास ऊपर की अदालत में अपील करने का विकल्प है।
लोकतंत्र के लिए लड़ाई जारी रखूंगा
वहीं मानहानि के मामले में सजा पाए और सदस्यता खो चुके कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि मैं लोकतंत्र के लिए अपनी लड़ाई जारी रखूंगा और अडानी मामले में लगातार सरकार से सवाल करता रहूंगा। भले ही मुझे जेल भेज दिया जाए. राहुल गांधी ने शनिवार को कहा था कि लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी समूह के बीच संबंधों के बारे में सवाल पूछने से डरते नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि मेरी आवाज दबाई जा रही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी के बीच संबंध कोई नई बात नहीं है।