Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

अतीक अहमद को सड़क के रास्ते से प्रयागराज लायेगी यूपी पुलिस, साबरमती जेल पहुंची पुलिस

अहमदाबाद. उत्तरप्रदेश पुलिस रविवार को साबरमती जेल पहुंची है। ऐसा बताया जा रहा है कि उमेशपाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद को पुलिस सड़क के रास्ते से प्रयागराज लाने की तैयार कर रही है। हत्याकांड को लेकर पुलिस अतीक अहमद से पूछताछ करेगी।

थोड़ी देर बाद प्रयागराज पुलिस रोड के रास्ते से अतीक को प्रयागराज लेकर आएगी.अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा सकता है। उमेश पाल अपहरण मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है।  इसमें फैसला आना है. उमेशपाल हत्याकांड के मामले की अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ दोनों आरोपी हैं।  इससे पहले शुक्रवार रात को गुजरात की जेलों में करीब 1700 पुलिसकर्मियों और अफसरों ने अचानक सर्च अभियान चलाया था।   इनमें से सबसे खास रही साबरमती जेल, जिसमें अतीक अहमद को रखा गया है।

प्रयागराज लाया जाएगा अतीक अहमद

बता दें कि दो आईपीएस और तीन डीएसपी के अलावा 40 पुलिस कांस्टेबल की टीम अतीक अहमद को प्रयागराज लाएगी. 27 मार्च की रात में प्रयागराज लेकर पुलिस पहुंचेगी।  28 मार्च को माफिया अतीक अहमद को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *