ओला प्रभावित किसानों के बीच पहुँचे ज्योतिरादित्य सिंधिया
ग्वालियर केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि प्राकृतिक आपदा से आई संकट की घड़ी में केन्द्र व राज्य सरकार किसानों के साथ पूरी ताकत के साथ खड़ी है। प्रभावित किसानों को राहत राशि उपलब्ध कराने के साथ-साथ सरकार हर संभव मदद मुहैया करायेगी। सर्वे का काम पूरी पारदर्शिता के साथ किया जायेगा। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया शनिवार को ग्वालियर जिले के विकासखंड घाटीगाँव के ओला प्रभावित गाँवों में फसलों का जायजा लेने पहुँचे थे। इस अवसर पर उन्होंने किसानों के बीच बैठकर उन्हें ढांढस बंधाया और कठिनाईयाँ व समस्यायें सुनीं। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया के साथ ऊर्जा मंत्री भी ओला प्रभावित फसलों का जायजा लेने पहुँचे थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने जानकारी दी कि फसल नुकसान का सर्वे का काम राजस्व, कृषि और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मैदानी अमले के संयुक्त दलों द्वारा किया जायेगा। फसल नुकसान के साथ-साथ पशु हानि और मकानों को हुए नुकसान का भी सर्वेक्षण होगा। सर्वेक्षण पूरा होते ही राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत प्रभावित किसानों को राहत राशि वितरित की जायेगी। कलेक्टर ने बताया कि सर्वे का काम पूरी पारदर्शिता और किसानों की संतुष्टि के साथ किया जायेगा।
ज्ञात हो शुक्रवार को हुई अतिवृष्टि और ओले गिरने से घाटीगाँव विकासखंड के लगभग 15 गाँवों की गेहूँ, चना, सरसों व मटर की फसलें प्रभावित हुए हैं। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इन गाँवों में 20 से लेकर 80 प्रतिशत तक फसल का नुकसान हुआ है। साथ ही लगभग एक सैंकड़ा कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं और कुछ पशुओं की मृत्यु होने की सूचना भी मिली है। जिन गाँवों की फसलें ओलावृष्टि से प्रभावित हुई हैं उनमें ग्राम बन्हेरी, बराहना, सेंकरा, बड़कागांव, समराई, कालावाह, चगोरा, ढगोरा, ताधई, खुडावली, पाटई, करही, घाटीगाँव, चूही व धुआं इत्यादि गाँव शामिल हैं।