चारधाम यात्रा 2023 के शुरू हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
देहरादून. उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के लिये इस बार पहले दिन से ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था शुरू कर दी गयी है। यात्रा पर आने वाले यात्रियों को आवश्यक रूप से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। केदारनाथ धाम में पहले दिन से ही शुरू होगी टोकन व्यवस्था, ताकि यात्रियों को लम्बी लाइन नहीं लगानी पड़े। उत्तराखंड आने वाले यात्री टूरिस्ट केयर उत्तराखंड मोबाइल ऐप के अलावा ऑनलाइन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इस बार गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को खोले जायेंगे। जबकि केदारनाथ के 25 अप्रैल और बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिये खुलेंगे।
वहीं, दूसरी ओर इस बार केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले यात्रियों को दर्शन करने के लिये घंटों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यात्रियों की सुविधा के लिये इस बार पहले ही दिन से टोकन सिस्टम लागू किया जा रहा है। टोकन सिस्टम लागू होने से कम समय में अधिक यात्रियों को बाबा केदार के दर्शन कराये जायेंगे।