एयरशो में पहुंचा लड़ाकू विमान एफ-35

बेंगलुरू. भारत में चल रहे एयरशो में अमेरिकी वायुसेना (यूएसएएफ) के पांचवी पीढ़ी के सुपरसोनिक बहुउद्देशीय एफ-35ए विमान सोमवार को यहां ‘‘एयर-इंडिया’’ में पहली दिखाई दिया। 2 लड़ाकू विमान एफ-35ए लाइटनिंग 2 और एफ-35ए ज्वाइंट स्ट्राइक फायटर अमेरिका में उताह और अलास्का वायुसेना के ठिकानों से अपनी यात्रा के बाद बेंगलुरू के बाहरी इलाके में येलहंका वायुसेना स्टेशन पहुंचे।

भारतीय सैन्य अधिकारियों के मुताबिक, यह पहली बार है जब अमेरिकी वायुसेना का एफ-35 विमान भारत की वायुसेना के स्टेशन उतरा है। 2 एफ-35एस के अलावा, अमेरिकी वायुसेना का एक एफ-16 लड़ाकू विमान फाल्कन बल के प्रमुसख लड़ाकू विमानों में से एक की क्षमता प्रदर्शन करने के लिये हवाई करतब करेगा। एफ-35 मंगलवार की दोपहर एयरशो में करतब दिखायेगा।

एफ/ए-18ई और एफ/ए-18एफ सुपर हॉर्नेट, अमेरिकी नौसेना के सबसे उन्नत फ्रंटलाइन कैरियर-आधारित मल्टीरोल स्ट्राइक फाइटर विमान भी अमेरिका के प्रदर्शन का हिस्सा हैं।  अमेरिकी पक्ष के एक बयान में कहा गया है कि अमेरिका के उताह में हिल एयर फोर्स बेस से यात्रा के बाद एफ-35ए लाइटनिंग-दो प्रदर्शनी टीम अपनी अनूठी हवाई क्षमताओं के प्रदर्शन के साथ भीड़ को प्रभावित करेगी। अलास्का में ईल्सन एयरफोर्स बेस से आया एफ-35ए लाइटनिंग-दो भी प्रदर्शनी में शामिल रहेगा।

वायुसेना और अंतरराष्ट्रीय मामलों के अमेरिकी सहायक उप अवर सचिव मेजर जनरल जूलियन सी चीटर ने कहा कि ‘एयरो इंडिया’ अमेरिका द्वारा सबसे उन्नत, घातक और ‘इंटरऑपरेबल’ हथियार प्रणालियों का प्रदर्शन करने के लिए एक आदर्श मंच है.उन्होंने कहा, ‘‘एफ-35 विमान अमेरिकी लड़ाकू विमानों की अग्रणी प्रौद्योगिकी का प्रतिनिधित्व करता है। ‘एयरो इंडिया’ अमेरिका द्वारा सबसे उन्नत, सक्षम, घातक और इंटरऑपरेबल हथियार प्रणालियों का प्रदर्शन करने के लिए एक आदर्श मंच है। यह प्रणाली और अन्य को उन्नत प्रतिरक्षा के लिए तैयार किया गया है। ” बयान में कहा गया कि एफ-35 का इंजन 43,000 पाउंड का प्रतिक्रिया बल (थ्रस्ट) पैदा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *