कश्मीर के शोपियां में सुबह 5 बजे से मुठभेड़ शुरू, 5 आतंकियों को मार गिराया, 2 से 3 आतंकी अभी भी छिपे हुए
जम्मू कश्मीर. जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में अब तक 5 आतंकियों को मार गिराया गया है। जानकारी के अनुसार फिलहाल पूरे इलाके में ऑपरेशन जारी है और आतंकियों के साथ ये मुठभेड़ शोपियां के सुगु इलाके में हो रही है। स्थानीय पुलिस और सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों को घेर लिया है और ये रूक रूककर फायरिंग कर रहे है।
संयुक्त टीम में जम्मू कश्मीर पुलिस, 44 आरआर व सीआरपीएफ शामिल
बताया जा रहा है कि कुछ आतंकी अभी भी गांव में छिपे हुए है। वहीं शोपियां जिले में इस सप्ताह ये तीसरी मुठभेड़ है। शोपियां के सुगु इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सुबह करीब 5 बजे से मुठभेड़ शुरू हुई है। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम में जम्मू कश्मीर पुलिस, 44 आरआर और सीआरपीएफ शामिल है। सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। दक्षिण कश्मीर के इस इलाके में सुबह से गोलियों की आवाज गूंज रही है। शोपियां में बीते 4 दिनों में यह तीसरी मुठभेड़ है जिनमें अब तक 14 आतंकी मारे गए है।
2 से 3 आतंकी अभी भी छिपे हुए
जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में अब तक 5 आतंकी मारे गए है जबकि अनुमान लगाया जा रहा है कि इलाके में 2 से 3 आतंकी अभी भी छिपे हुए है। मुठभेड़ के साथ ही सुरक्षाबल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाए हुए है।