अंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

भूकंप में अभी तक 5 हजार से अधिक लोगों की मौत

तुर्किये. सीरिया और तुर्किये में आये 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप और उसके बाद के झटकों की वजह से अभी तक 5 हजार से अधिक लोगों मौत हो चुकी है। अधिकारियों को आशंका है कि सोमवार की सुबह से पहले आये भूकंप और बाद के झटकों से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है। क्योंकि बचावकर्मी मंगलवार को भी मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं।


इस दौरान, दक्षिण पूर्व तुर्किये में भूकंप से प्रभावित एक शहर में बंदरशाह के एक हिस्से में भीषण आग लग गयी है। टेलीविजन पर प्रसारित तस्वीरों में इस्कांद्रेयन बंदरगाह पर जलते हुए कंटेनर से काला धुआं उठता दिखाई दे रहा है। तुर्किये तटरक्षक पोत आग बुझाने के प्रयासों में मदद कर रहा है। बचावकर्मी बड़ी सावधानी से कांक्रीट के पत्थ्र और लोहे की छड़ों को हटा रहे हैं। ताकि मलबे में यदि कोई भी जीवित बचा हो तो उसे सुरक्षित निकाला जा सके।

तुर्की में भूकंप से भारी तबाही

कई लोग अपने प्रियजनों की तलाश में क्षतिग्रस्त इमारतों के पास एकत्रित हो रहे हैं। नर्गुल अतायः ने ‘‘द एसोसिएटेड प्रेस’’ को बताया कि वह हाते प्रांत की राजधानी अंताक्या शहर में एक ढह गयी इतारत के मलबे के नीचे अपनी मां की आवाज सुन सकती थी। लेकिन किसी ने उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की। उन्होंने कहा है कि कांक्रीट की स्लैब हटाकर हम उन तक पहुंच सकते थे। मेरी मां 70 वर्ष की है। वह अधिक समय तक यह सब नहीं झेल पायेंगी।

तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए भूकंप के बाद तबाही जारी है. दोनों देशों में अब तक 4360 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भूकंप की तीव्रता 7.8 थी. भूकंप के चलते कंपन इतना तेज था कि हजारों इमारतें ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिर गईं. तुर्की प्रशासन का कहना है कि अभी तक 5606 इमारतें गिर चुकी हैं. तबाही का यही मंजर सीरिया में भी देखने को मिला है.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *