ग्वालियर में आजादी के अमृतकाल व संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में निशुल्क आयुष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगेगा
ग्वालियर. भारत सरकार राष्ट्रीय आयुष मिशन योजनान्तर्गत संचालनालय आयुष विभाग भोपाल के निर्देशानुसार जिला आयुष कार्यालय ग्वालियर के तत्वाधान में आयुष मेला लगेगा। आजादी के अमृतकाल और संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय विशाल निशुल्क आयुष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगेगा।
शिविर की विशेषताये
निशुल्क आयुर्वेद व होम्योपैथिक चिकित्सा परामर्श एवं औषधि वितरण।
जटिल व पुराने रोगों का अनुभवी चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर।
दिनचर्या, ऋतुचर्या, पोषण आहार व सामान्य रोगों से बचाव हेतु उचित सलाह।
योगाभ्यास व योग से मिलने वाले लाभों की जानकारी।
बी.पी.शुगर की निशुल्क जांच और अनय रोग जैसे र्हदय रोग, कैंसर, अल्जाइमर, मानसिक रोग, अस्थमा, संधिवात, किडनी संबंधी बीमारियों की स्क्रीनिंग व आयुष पद्धति द्वारा उपचार।
त्वचा संबंधी बीमारियां जैस सोराइसिस, एक्जिमा, सफेद दाग, बालों का झडना व अन्य सौन्दर्य संबंधी समस्यायें।
महिला रोग जैसे अनियमित माहवारी, श्वेत प्रदर, स्तन की गांठ, गर्भाशय सिष्ट संबंधी उपचार।