भारत व चीन के बीच सैन्य कमांडरों की हुई बैठक, अब भारतीय सेना विदेश मंत्रालय को ब्रीफ करेगी
नई दिल्ली. पूर्वी लद्दाख में सेनाओं के बीच तनाव खत्म करने पर भारत और चीन के बीच ले.जनरल लेवल के सैन्य कमांडरों के बीच चर्चा हुई। इस बैठक के लिए भारतीय डेलिगेशन 14 कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह की अगुआई में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) के उस पार मोल्डो पहुंचा फिलहाल इस मीटिंग को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई लेकिन सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि दोनों देशों के बीच आगे भी ऐसी वार्ता होगी।
भारतीय डेलिगेशन ने चीनी सेना के मेजर जनरल लियू लिन की टीम के साथ सीमा विवाद सुलझाने पर चर्चा की। लियू साउथ झिंनझियांग सैन्य क्षेत्र के कमांडर है। अब भारतीय डेलिगेशन सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे और उत्तरी आर्मी कमांडर ले. जनरल वायके जोशी को ब्रीफ करेगा इसके बाद आर्मी हेडक्वार्टर के डीजीएमओ विदेश मंत्रालय और संबंधित अधिकारियों को मीटिंग के बार में बातएंगे। सैन्य प्रवक्ता के अनुसार ले.जनरल लेवल की वार्ता से पहले लोकल कमांडर्स के बीच 12 राउंड और मेजर जनरल रैंक अफसरों के बीच 3 राउंड की चर्चा हुई लेकिन दोनों कोशिशें बेनतीजा रहीं।

