ग्वालियर में अभय हत्याकांड में नया पेंच, पिता ने एसएसपी से की आरोपियों के नार्को टेस्ट की मांग
ग्वालियर. कॉलेज संचालक के बेटे की हत्या में अब नया पेंच आय गया है। परिजन ने ग्वालियर एसएसपी से मुलाकात कर आरोपियों के नार्को टेस्ट की मांग की है। मृतक के पिता का कहना है कि बेटे की हत्या की सही कहानी अभी तक सामने नहीं आई है। तीनों आरोपी अलग-अलग कहानी सुना रहे हैं। इसलिए मुख्य आरोपी सहित तीनों का पुलिस नार्को टेस्ट कराए जिससे सब कुछ स्पष्ट हो सके। उनका मानना है कि अभी भी आरोपियों से बहुत कुछ जानना जरूरी है जो वह छुपा रहे हैं। इस पर पुलिस अफसरों का कहना है कि मामले की जांच एसआईटी कर रही है। जरुरत पड़ी तो परिजन की मांग पर नार्को टेस्ट भी कराए जाने पर कानूनी सलाह ली जाएगी।
अभी तक हत्या की सही कहानी बाहर नहीं आई
ग्वालियर में 7 दिन पहले सिटी सेंटर सत्यम रेजीडेंसी निवासी कॉलेज संचालक प्रशांत परमार के बेटे अभय परमार की हत्या नगर निगम के कर्मचारी कम्प्यूटर ऑपरेशन करन वर्मा ने अपने साथी भानू व गौरव के साथ मिलकर की थी। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी करन ने यह कहानी सुनाई थी कि उसे भानु और गौरव ने कहा था कि अभय का अपहरण कर फिरौती मांगेगे, जबकि गौरव और भानु कह रहे थे कि करन ने उन्हें नौकरी और पांच लाख रुपए का ऑफर हत्या के लिए दिया था। यही कारण है कि अभी तक की हत्या की सही कहानी बाहर नहीं आई है। यही कारण है कि मृतक अभय परमार के पिता प्रशांत परमार समाज व परिवार के लोगों के साथ एससएसपी ग्वालियर के पास पहुंचे और उन्होंने आरोपियों की नार्को टेस्ट की मांग की है। साथ ही जांच में कुछ बिंदुओं को स्पष्ट करने के लिए कहा है। एसएसपी अमित सांघी ने उनको उनकी मांग पर काम करने का आश्वासन दिया है।
पुलिस का कहना
इस मामले में एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी का कहना है कि अभय हत्याकांड मे परिवार मिलने आया था उन्होंने कुछ बिंदुओं पर जांच की मांग की है। सभी आरोपी पकड़े जा चुके हैं। एसआईटी जांच कर रही है। जरुरी हुआ तो उनकी नार्को टेस्ट की मांग पर कानूनी सलाह लेंगे।