मुख्यमंत्री शिवराज मंत्रिमंडल को लेकर आज शाम वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे
भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पहले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर ठोस चर्चा मंगलवार को होने जा रही है। देर शाम होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री चौहान के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त और संगठन महामंत्री सुहास भगत मौजूद रहेंगे। इसमें संभावित नामों को अंतिम रूप देने के साथ प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे से बात करके पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को जानकारी दी जाएगी।
सीएम चाहते है कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भी 6 से 8 पद रिक्त रखे जाए
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री खुद दिल्ली जाकर बात कर सकते है क्योंकि मुख्यमंत्री चाहते है कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भी 6 से 8 पद रिक्त रखे जाए जिन्हें उपचुनाव के बाद भरा जा सके। इस बारे में केंद्रीय संगठन से बात करके अंतिम फैसला लिया जाएगा। वहीं मंत्री पद के लिए दावेदार माने जाने वाले नेताओं का मुख्यमंत्री शिवराज से मिलने का दौर जारी है। बैठकों के बीच मुख्यमंत्री ने उन्हें संकेत दिया हे कि 31 मई से पहले तक मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है लेकिन इसके लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की सहमति की जरूरत पड़ेगी। वहीं पार्टी से संकेत मिलने के साथ सिंधिया गुट उपचुनाव की तैयारी में जुट गया है।