चंबल के कृषि विभाग के अधिकारी का पैसे ऐंठने का आरोप, व्यापारी ने रुपए देकर अफसर के पैर छुए
भिंड. भिंड से कृषि विभाग के एक अधिकारी का पैसे लेने का वीडियो सामने आया है। वीडियो बनाने वाले खाद व्यापारी का आरोप है कि अधिकारी आए दिन निरीक्षण के नाम पर धमकाता है, और वसूली भी करता है। व्यापारी ने अधिकारी द्वारा SDM के निरीक्षण की सूचना देने का एक ऑडियो भी वायरल किया है। इस बारे में कलेक्टर सतीश कुमार ने इस मामले में SDM को जांच के आदेश दे दिए हैं। उनका कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। हालांकि ये वीडियो सितंबर के पहले हफ्ते का है, जो अब सामने आया है। फिलहाल इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया है, जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार सुबह ही श्योपुर जिले की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि, जो काम के बदले दाम मांगे, उन्हें नौकरी से बाहर करो।
ये है पूरा मामला
भिंड के मेहगांव ब्लॉक में पदस्थ कृषि विभाग के अधिकारी (SADO) अभिमन्यु पांडेय पर गोरमी के खाद व्यापारी मुकेश जैन ने पैसे ऐंठने का आरोप लगाया है। व्यापारी के मुताबिक पैसे न देने पर अधिकारी दुकान और गोदाम सील करने की धमकी देता है। वो अब तक 30 से 40 हजार रु. ले चुका है।