विप्रा महिलाओं द्वारा वृद्ध आश्रम में कराया भोजन
ग्वालियर विप्रा ब्राह्मण महिला मंच के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य किए जाते है और 25 सितंबर 2016 में विप्रा ब्राह्मण महिला मंच कि स्थापना की गई थी इस अवसर पर श्राद्ध पक्ष के चलते विप्रा महिलाओं द्वारा वृद्ध आश्रम में भोजन कराया गया और उनके काम आने वाली आवश्यक वस्तुएं भी प्रदान की गई । एनी त्रिपाठी ने सूखा राशन दिया अनीता रिछारिया वृद्ध लोगों को टोविल, स्टिक और गुलाब के फूल वितरण किए सुमन तिवारी, लक्ष्मी शर्मा, पल्लवी शर्मा, नीतू उपमन्यु, प्रताप उपमन्यु, बालकृष्ण पाराशर ने भी विशेष सहयोग किया ।
इंदौर से संजू पाठक ने भी अपने पिताजी की पुण्य तिथि पर भोजन विवस्था में सहयोग किया । यह कार्यक्रम 25 सितंबर रविवार को मंगल धाम वृद्ध आश्रम में किया गया कार्यक्रम के प्रबंधक एडी सामनानी भी उपस्थि रहे साथ में कमलेश शर्मा, सरोज त्रिपाठी,सारिका शर्मा,पुष्पा मिश्रा, निर्मला शर्मा,रश्मि त्रिपाठी,शैल चौबे, ज्योति शर्मा, दीप्ति शर्मा, प्रेम देवी,रामश्री, ।