एलिवेटेड रोड के आधारशिला कार्यक्रम की तैयारियों की आज प्रभारी मंत्री करेंगे समीक्षा
ग्वालियर. नगर के विकास को ठोस आधार प्रदान करने वाली एलिवेटेड रोड के साथ अंतरराष्ट्रीय बस टर्मिनस की आधारशिला 15 सितंबर को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी रखेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारियां जिला प्रशासन ने शुरू कर दी हैं। कार्यक्रम के लिए शर्मा फार्म के पास स्थित स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स मैदान चिन्हित किया गया है। जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट तैयारियों की समीक्षा आज करेंगे। वे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे। आधारशिला से पहले 12 सितंबर को केंद्रीय मंत्री सिंधिया आएंगे। फिलहाल जिला प्रशासन व भाजपा का फोकस 17 सितंबर को कूनो (श्योपुर) में होने वाले कार्यक्रम पर है। भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी ने बताया कि आधारशिला कार्यक्रम के लिए स्थान तय हो चुका है।