हनुमान चालीसा पढ़ना देशद्रोह है तो हम सब पर केस दर्ज हो- देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र. महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा पर सियासी घमासान जारी है, भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साधा और कहा कि नवनीत राणा और रवि राणा पर हनुमान चालीसा पाठ करने के लिए राजद्रोह का केस दर्ज होना हास्यास्पद है। हनुमान चालीसा यहां नहीं तो क्या पाकिस्तान में पढ़ी जाएगी। नवनीत राणा के साथ जेल में अमानवीय व्यवहार किया गया। राणा दम्पत्ति की गिरफ्तारी गलत और असंवैधानिक है। उद्धव ठाकरे अहंकार में डूबी है। फडणवीस ने बताया कि किस तरह पुलिस सरकार के इशारे पर काम कर रही है। यही कारण है कि भाजपा ने आज बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार किया।

इससे पहले भाजपा नेता किरीट सोमैया की अगुवाई में भाजपा नेताओं के एक शिष्टमंडल ने दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव से मुलाकात की। बैठक के दौरान किरीट सोमैया ने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे के राज में महाराष्ट्र में अराजकता का माहौल है। पुलिस सरकार के इशारे पर काम कर रही है। झूठ केस दर्ज किए जा रहे है। शिवसैनिकों को गुंडागर्दी की खुली छूट है। भाजपा नेताओं ने मांग की कि केंद्र की एक टीम महाराष्ट्र का दौरा करे और हालात का जायजा ले। भाजपा की इस पहल पर शिवसेना भड़क गई। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर राज्य का अधिकार है। इसमें केंद्र कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता है। बता दें कि किरीट सोमैया पर कथिततौर पर शिवसैनिकों ने उस समय हमला किया था, जब वे नवनीत राणा और रवि राणा से मिलने थाने पहुंचे थे। अब भाजपा ने इसकी शिकायत दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *