उद्योगों को शुरू करने की गाइडलाइन जारी, लॉकडाउन-3 खत्म होते ही फैक्ट्रियां शुरू- गृह मंत्रालय
नई दिल्ली. लॉकडाउन-3 खत्म होने को है और गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के बाद उद्योगों को फिर से शुरू करने को लेकर कुछ गाइड लाइन जारी की है। इस गाइड लाइन में बताया गया है कि लॉकडाउन के बाद पहले सप्ताह को ट्रायल का पीरियड मानें यदि ट्रायल पीरियड में सब कुछ ठीक रहा तो देश भर में कल-कारखानों के पहिए घूमने लगेंगे और देश की अर्थ व्यवस्था को धीरे-धीरे रफ्तार मिलने लगेगी।
गृह मंत्रलय ने लॉकडाउन के बाद विनिर्माण उद्योगों को फिर से शुरू करने के लिए जारी गाइड लाइन में कहा है कि यूनिट को फिर से शुरू करते समय पहले सप्ताह को टेस्ट पीरियड के रूप में मानें। सभी सुरक्षा और प्रोटोकॉल सुनिश्चित करें और ज्यादा प्रोडक्शन करने का लक्ष्य हासिल करने की कोशिश ना करें।
यह गाइड लाइन जारी
फैक्ट्री में 24 घंटे सैनिटाइजेशन की व्यवस्था हो।
हर 2 से 3 घंटे में सैनिटाइजेशन किया जाए खासतौर से कॉमन रूम्स का जहां लोग जमा होते है।
कम से कम जोखिम के लिए यह जरूरी है कि इंडस्ट्री में उपकरण पूरी तरह से सैनिटाइज किए गए हों।
जहां भी बॉयलर का इस्तेमाल होता है वहां तकनीकी टीम की मौजूदगी में बॉयलर को चालू करने का काम किया जाए।
काम पर आने वाले हर कर्मचारी का दिन में दो बार टेम्प्रेचर चेक किया जाएगा। यूनिट में हैंड सैंनिटाइजर्स, मास्क और गलब्स का पर्याप्त इंतजाम होना चाहिए।